ऑनलाइन ट्रेन टिकट कैसे बुक करें आज हम आपको इस पोस्ट में यह बताएंगे। जैसा कि आप जानते हैं कि कोरोना की वजह से सरकार ने सारे काम ऑनलाइन कर दिए हैं। ऐसे में आपको यह जान लेना बहुत जरूरी है कि घर बैठे किस तरह आप Online Train Ticket Book कर सकते हैं।
Online Train Ticket Book करने के फायदे
1. ऑनलाइन टिकट बुक करने का सबसे बड़ा आपका फायदा यह होगा कि आपका समय बचेगा।
2. दूसरा बड़ा फायदा आपको होगा कि railway station आने और जाने का आपका किराया बचेगा।
3. तीसरा फायदा IRCTC Online Ticket Book करने से यह होगा कि आप टिकट बुक करने के चक्कर में भागदौड़ से बच जाएंगे।
4. इसके साथ ही लंबी चौड़ी लाइन में आपको लगदा नहीं पड़ेगा और ना ही फॉर्म भरना पड़ेगा।
5. कोरोना काल चल रहा है तो आप लाइन में लगकर लोगों के संपर्क में भी नहीं आएंगे। इस तरह आप सुरक्षित भी रहेंगे।
Step 1
IRCTC online ticket book करने में आपको कोई समस्या नहीं होगी। क्योंकि हम आपको step by step ऑनलाइन ट्रेन टिकट बुक करने की प्रक्रिया बताएंगे। इसके साथ ही screenshot भी आपको उपलब्ध करा देंगे। जिससे आपको और आसानी हो जाएगी। तो आइए जानते हैं घर बैठे ऑनलाइन टिकट बुक करने की प्रक्रिया।
Step 1. IRCTC की आधिकारिक वेबसाइट खोलें और उस पर अपना अकाउंट बनाएं। यदि आपने अकाउंट बना लिया है तो उसमें Login कर लें। Login करने के बाद आप IRCTC की आधिकारिक वेबसाइट के Home Page पर आ जाएंगे। जो कुछ इस तरह दिखता है। अब आप यहां अपनी यात्रा के लिए Ticket Book कर सकते हैं।
Step 2
From Station:- जिस स्टेशन से आपको ट्रेन पकड़नी है उस स्टेशन का नाम यहां पर चुने। आप जब स्टेशन के नाम राम अपने शहर के नाम के कुछ अच्छे लिखेंगे तो आपको कई सारे ऑप्शन दिखने लगेंगे। जिनमें से आप स्टेशन को चुन सकते हैं। इसके साथ आप स्टेशन कोड भी डाल सकते हैं।
जैसे चारबाग लखनऊ से आपको ट्रेन पकड़नी है तो Station Code (LJN)। इसी तरह बाराबंकी का कोड (BBK), New Delhi (NDLS) मुंबई सेंट्रल (BCT) आदि। यदि आपको स्टेशन कोड ना पता हो तो आप गूगल पर स्टेशन का नाम डालकर कोड पता कर सकते हैं।
To या To Station:- यहां पर आप उस स्टेशन का नाम या स्टेशन कोड डालें जहां पर आपको उतरना है।
इसके बाद जिस दिन आपको यात्रा करनी है वो Date चुनें।
अब जिस क्लास में आपको यात्रा करनी है वह क्लास चुने। जैसे
• Classes
• Anubhuti Class (EA)
• AC First Class (1A)
• Exec. Chair Car (EC)
• AC 2 Tier (2A)
• First Class (FC)
• AC 3 Tier (3A)
• AC 3 Economy (3E)
• AC Chair car (CC)
• Sleeper (SL)
इसके बाद आपको चुनना होगा कि आप यात्रा किस में करना चाहते हैं जैसे general, ladies, divyang, senior citizen।
अब आपके सामने ट्रेनों के नाम की पूरी लिस्ट खुलकर आ जाएगी। जिसमें आप ट्रेन का नाम, कोड, चलने का समय और पहुंचाने का समय, ट्रेन में कितनी सीटें अभी खाली है, टिकट कितने की है ये सब देख सकते हैं।
Note:- ट्रेन में सीटें फुल है और वेटिंग चल रही है तो WL लिखा होगा और सीटें खाली है तो available लिखा होगा।
Step 3
अब आप जिस ट्रेन में यात्रा करना चाहते हैं उस ट्रेन को चुने और Book Now पर क्लिक कर दें।
इसके बाद आपके सामने एक नया पेज ओपन होकर आएगा जहां पर आपको अपने बारे में कुछ जानकारी देनी होगी जैसे-
Passenger detail
Name
Age
Gender
Birth Preference (Upper, Middle, Lower, Side Lower Side Middle)
Contact detail
• Email ID
• Mobile number
Your destination address
1. राज्य का नाम
2. जिले का नाम
3. गांव या कॉलोनी का नाम
4. पिन कोड
5. पोस्ट ऑफिस
इसके साथ ही आपको अपने पसंद की कोच चुनने की भी सुविधा दी जाती है और आपके साथ कोई और भी है तो सारी सीटें एक साथ होने पर ही टिकट कंफर्म करने का ऑप्शन दे दिया जाता है।
Step 4
अपनी सभी जानकारी देने के बाद आपको online payment करने के तरीके को चुनना होगा। जिसमें आपको निम्न ऑप्शन दिए जाते हैं।
• Debit card credit card
• Net banking
• Wallet
• Bharat QR
• Pay on delivery and others
• BHIM/UPI
इनमें से किसी एक ऑप्शन को चुनने के बाद आपको captcha फिल करना होगा और continue पर क्लिक कर दें।
Step 5
Payment method select करने के बाद Pay & Book पर क्लिक कर दें। जैसे ही आप पेमेंट करेंगे आपका online train ticket book हो जाएगा।
इसका आप स्क्रीनशॉट ले सकते हैं या फिर किसी को भी शेयर कर सकते हैं। साथ ही अपने फोन की गैलरी में डाउनलोड भी कर सकते हैं।
आपको पढ़ने में प्रक्रिया लंबी लगी होगी। लेकिन हम आपको बता दें कि जब आप online ticket book करेंगे तो पहली बार में आपको थोड़ा समय लग सकता है। लेकिन जब आप दूसरी बार टिकट बुक करेंगे तो मुश्किल से 5-10 मिनट में आप train ticket book कर लेंगे।
Note:- ऑनलाइन ट्रेन टिकट बुक करते समय ध्यान रखें कि आपके मोबाइल इंटरनेट की स्पीड अच्छी होनी चाहिए।