WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

7 Best Online Games To Play With Friends

7 Online Games To Play With Friends :- शायद ही कोई ऐसा व्यक्ति हो जिसको game खेलना पसंद ना हो। सभी ने कभी ना कभी गेम खेले होते हैं। लेकिन समय के साथ उन में धीरे-धीरे बदलाव आता रहता है। पहले के समय में सब मिलकर एक साथ game play करते थे। लेकिन अब समय बदल चुका है। लोग खेल के मैदान में कम और online game खेलना ज्यादा पसंद करते हैं।

Online Games To Play With Friends इस समय ज्यादा चलन में है। बच्चे और युवा अपने मोबाइल या कंप्यूटर से बहुत सारे online game अपने दोस्तों के साथ खेलते हैं और प्रतिदिन ऑनलाइन गेम खेलने वालों की संख्या बढ़ती जा रही है। लेकिन बहुत से लोगों को जानकारी नहीं होती कि वह कौन से गेम अपने दोस्तों के साथ ऑनलाइन खेल (game play with friends online) सकते हैं और ऐसे गेम उन्हें कहां पर मिलेंगे। तो आज इस पोस्ट में हम आपको इसी से जुड़ी हुई जानकारी देंगे।

online-games-to-play-with-friends Best Online Games To Play With Friends

कौन से गेम ऑनलाइन खेल सकते हैं?

जो भी गेम हम पहले मिलकर आमने-सामने खेलते थे वह सभी गेम आज हम ऑनलाइन एक साथ खेलते हैं। जैसे cricket, Ludo, tennis, table tennis, football, karam, 8 ball pool, 3 patti, bike racing, car racing, adventure, missions game आदि को हम आज घर बैठे अपने दोस्तों के साथ खेल सकते हैं।

और इसे खेलने में एकदम वैसा ही अनुभव आता है जैसे हम आमने सामने मिलकर खेलते हैं। क्योंकि इनमें हम real time में एक दूसरे की आवाज को सुन सकते हैं, देख सकते हैं और रिप्लाई कर सकते हैं।

1. Ludo (Online Games To Play With Friends)

देश में लॉकडाउन के बाद सबसे ज्यादा खेले जाने वाला गेम लूडो है। इस गेम को आप अपने दोस्तों और परिवार के किसी भी सदस्य के साथ ऑनलाइन खेल सकते हैं। लेकिन इंटरनेट पर कई बेकार लूडो गेम पड़े हुए हैं। जो धावतो करते हैं ऑनलाइन प्ले का लेकिन देव ऐसी सुविधा नहीं देते हैं।

इसलिए हम आपको एक लूडो गेम का नाम सजेस्ट करने जा रहे हैं जो कि काफी पॉपुलर है और रेस्पॉन्सिव है। उसका नाम है Ludo Talent। इसमें आपको कई सारे फीचर्स देखने को मिलते हैं जो आपको किसी और में नहीं देखने को मिलेंगे।

जैसे Online Games To Play With Friends, computer and create room का विकल्प आपको देखने को मिलेगा।

• Online play: इसमें आप पूरी दुनिया में किसी के भी साथ ऑनलाइन Ludo play कर सकते हैं।

• Play with friends: यह ऑप्शन आपके सबसे ज्यादा काम आने वाला है क्योंकि इसे के जरिए आप अपने दोस्तों के साथ कर बैठे Ludo khel सकते हैं।

• इसके लिए जो जरूरी है वह है आपको अपनी फेसबुक आईडी से लॉगिन करना होगा। इसके बाद अपनी प्रोफाइल पर क्लिक करके आप को ID No. अपने दोस्त के साथ शेयर करना होगा।

• इस ID No. को आपका दोस्त people पर क्लिक करने के बाद find friend पर आपकी आईडी डालेगा और सर्च करेगा। जिसके बाद उसको आपकी प्रोफाइल से हो जाएगी। अब वह आपको रिक्वेस्ट भेजेगा। जिसे एक्सेप्ट करने के बाद आप ऑनलाइन पर हो जाएंगे और एक साथ Ludo play कर सकेंगे।

• Ludo Talent में एक खास फीचर दिया जाता है जो कि अन्य किसी में नहीं देखने को मिलता। इस future का उपयोग करके आप अपने दोस्तों को आश्चर्यचकित कर सकते हैं। इस future को magic mode कहा जाता है। अगर आप इस मोड को सेलेक्ट करके ले करेंगे तो आपको मैजिक नंबर और बैरियर्स मिलेगा।

• इस future में कई जगह पर मैजिक नंबर, बैरियर, एक्स्ट्रा चांस का सिंबल बना होता है। अगर आपकी गिट्टी उस पर आ जाती है तो आपको वो future मिल जाएगा। उदाहरण के लिए अगर आपने अपनी चाल चली और आपके पासे में 4 नंबर आ गया और 4 नंबर आगे बढ़ाने पर आपकी गिट्टी magic number पर आ जाती है तो आप अपनी अगली चांस में अपनी इच्छा अनुसार 1 से लेकर 6 तक कोई भी नंबर ले सकते हैं।

इसी तरह मान लीजिए नंबर पांच पर बैरियर है और आपका 5 आ गया तो आपको वह barrier मिल जाएगा। इसका उपयोग आप अपने दोस्त की गिट्टी को थोड़ी देर के लिए आगे बढ़ने से रोक सकते हैं। इसी तरह मान लीजिए नंबर तीन पर 1+ रखा हुआ है और आपके पासे में तीन आ जाता है। तो आपको एक एक्स्ट्रा चांस मिलेगा।

2.Among Us (Online Games To Play With Friends)

यह गेम आपको बहुत ज्यादा पसंद आएगा क्योंकि आप इसमें अपने एक दो या चार नहीं बल्कि 10 दोस्तों के साथ एक साथ खेल सकते हैं। इसमें आपको Online Games To Play With Friends, game host आदि कई ऑप्शन मिलेंगे।

How to play among us

सबसे पहले आपको गेम पोस्ट करना होगा। इसमें आपको एक room number मिलेगा। इस नंबर को आप अपने दोस्तों को शेयर कर दे। जैसे जैसे वह लोग आप के बताए गए नंबर को इंटर करेंगे वैसे वैसे वैसे भी एक रूम में एकत्रित होते जाएंगे। जब सभी 10 लोग आ जाएंगे तो आप इसे प्ले कर सकते हैं।

इस गेम में आपको कुछ टास्क पूरे करने होते हैं। लेकिन जो इतना आसान नहीं है क्योंकि 10 लोगों में से 3 या दो लोग imposter होंगे। जिनका काम होगा आपको task पूरा करने से रोकना और आपको ऑनलाइन किल करना। एक तरह से इंपोस्टर इस गेम के विलेन है।

लेकिन खास बात यह है कि 10 में से किसी को भी पता नहीं होगा कि imposter कौन है। लेकिन इंपोस्टर्स को पता होगा कि इस गेम में मेरे कौन से दोस्त इंपोस्टर बने हैं। मान लीजिए 10 मे से 3 imposter बनते हैं तो बाकी के 7 लोग team member होंगे।

7 टीम मेंबर को अलग-अलग कास्ट मिलेंगे और उन task को जल्दी पूरा करना होगा। लेकिन अगर टास्क पूरा होने से पहले इंपोस्टर ने आपको मार दिया तो आपको पता चल जाएगा कि imposter आपका कौन सा दोस्त है। लेकिन आप किसी को बता नहीं सकेंगे।

लेकिन गेम में बाकी के 6 टीम मेंबर में से कोई भी अगर उस जगह पर जाता है जहां पर आपको ऑनलाइन किल किया गया था तो उसे वहां पर आपका cartoon दिखेगा और उसे पता चल जाएगा कि आपको किल कर दिया गया है। इसके बाद वह मीटिंग बुलाकर जिस पर शक होगा उसका नाम लेगा।इसके बाद सभी लोग vote करेंगे।

अगर उसका अंदाजा सही निकला की किस ने उसे मारा है और सभी ने उसे वोट कर दिया तो वह गेम के बाहर हो जाएगा। लेकिन अगर गलत वोट किया तो आपकी ही टीम के मेंबर बाहर हो जाएंगे और imposter game जीत जाएगा।

3.Carrom Board (Online Games To Play With Friends)

Carrom board game को भी आप ऑनलाइन प्ले कर सकते हैं। इसके लिए आपको प्ले स्टोर पर जाकर search करना होगा online carrom. जिसके बाद आपके सामने कई सारे गेम खुल कर आ जाएंगे। से आप अच्छे गेटिंग और ज्यादा डाउनलोड वाले गेम को देखकर। कैरम बोर्ड गेम को download कर ले और अपने दोस्तों और परिवार के सदस्यों के साथ ऑनलाइन खेलें।

4.Car Racing (Online Games To Play With Friends)

बच्चे और युवा दोनों ही कार रेसिंग गेम खेलना बहुत पसंद करते हैं। ऑनलाइन यह play store पर उपलब्ध भी है लेकिन ऐसे बहुत कम गेम है जिन्हें हम अपने दोस्तों के साथ ऑनलाइन खेल सकते हैं। लेकिन दवा सभी करते हैं कि online game play with friends आप कर सकते हैं। इसलिए आपको सही गेम की जानकारी होना जरूरी है। Mario Kart Tour, Forza Horizon 3, real Racing 3 जैसा गेम को आप अपने दोस्तों के साथ खेल सकते हैं।

5.Archery(Online Games To Play With Friends)

तीर धनुष वाले गेम अगर आपको खेलना पसंद है तो आपके लिए the Archary game अच्छा रहेगा। इसमें आप एक ही मोबाइल में अपने दोस्त या भाई-बहन के साथ खेल सकते हैं। इस गेम में आपको रियल इफेक्ट देखने को मिलेंगे, जैसा कि रामायण और महाभारत में तीर चलाने पर पता था।

इस गेम में आपको कई तरह के तीर मिलते हैं जैसे ice, fire, blast etc. इनमें से आप सामने वाले पर जो तीर मारेंगे तो

6.Bike Racing (Online Games To Play With Friends)

प्ले स्टोर पर आपको कई बाइक रेसिंग गेम मिल जाएंगे। जमीन आप अपने दोस्तों के साथ आसानी से खेल सकते हैं। बस कोई भी गेम डाउनलोड करने से पहले उसकी रेटिंग और डाउनलोड को देख ले। अगर 4 + रेटिंग हो और मिलियंस ऑफ डाउनलोड हो तो वह गेम आपके लिए अच्छा होगा।

SUP MULTIPLAYER RACING,bike racing, online bike racing, moto bike, Speed motor dash, Moto race 2 आदि गेम को भी आप खेल सकते हैं।

7. Battleground Mobile India (Online Games To Play With Friends)

वहीं अगर आप shooting, mission जैसे गेम खेलना चाहते हैं तो Battleground mobile India एक अच्छा विकल्प है। इसे आप अपने दोस्तों के साथ ऑनलाइन आसानी से खेल सकते हैं। यह एकदम PUBG MOBILE GAME की तरह है।

निष्कर्ष

आज इस पोस्ट में हमने आपको बताया कि आप किस तरह ऑनलाइन गेम अपने दोस्तों के साथ खेल (Online Games To Play With Friends) सकते हैं। इसके साथ ही हमने आपको कई सारे गेम के नाम भी बताएं। यदि इसके बाद भी आपके मन में कोई प्रश्न हो तो आप हमसे कमेंट करके पूछ सकते हैं। हम आपके सवाल का जवाब देने का प्रयास करेंगे।

Read Also:

  1. 10 Whatsapp Tips And Trics, जो आपके कदम-कदम पर आएंगी काम
  2. chori hue phone ka kaise pata lagaen find my device app se
  3. Sudarshan Chakra के बारे में आप नहीं जानते होंगे ये रोचक तथ्य

 

Leave a Comment

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
नीता अम्बानी ने अपने बच्चों को दिए हैं ये महंगे तोहफे 17 या 18 जून में से किस दिन है निर्जला एकादशी अनंत अम्बानी ने अपनी प्री वेडिंग में पहनी इतनी महंगी घड़ी नीता अम्बानी के इस हार की कीमत में हो जाएगी पूरे जिले के लड़के-लड़कियों की शादी PK-W vs SL-W Dream11 Prediction, प्लेइंग XI अपडेट