WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

Ganesh Ji Ki Puja Sabse Pahle Kyon Hoti Hai

Ganesh Ji Ki Puja Sabse Pahle Kyon Hoti Hai यह बात तो सभी जानते हैं लेकिन यह बात बहुत कम लोग जानते हैं कि आखिर क्यों गणेश जी की पूजा सबसे पहले की जाती है। इसके पीछे एक कहानी है। जिससे आपको पता चलेगा कि श्री गणेश जी की पूजा सर्वप्रथम क्यों की जाती है और आपको सीख भी मिलेगी।

एक बार की बात है जब समस्त देवताओं में इस बात को लेकर चर्चा हुई कि आखिर सर्वप्रथम पूजनीय कौन होगा? यह चर्चा कब बहस ने बदलकर किसी को पता नहीं चला।

यह सब श्री नारद मुनि जी देख रहे थे और उन्होंने देवताओं के पास जाकर एक उपाय दिया जो कि सभी देवताओं को पसंद आया। वह उपाय यह था कि सभी शंकर भगवान जी के पास चलें और वही बताएंगे कि किसकी पूजा सबसे पहले की जाएगी।

ganesh ji ki puja sabse pahle kyon hoti hai in hindi
Ganesh Ji Ki Puja Sabse Pahle Kyon Hoti Hai

प्रतियोगिता से होगा समस्या का समाधान 

सभी देवता भगवान शंकर जी के पास पहुंचे पूरी बात बताई। इस पर शंकर जी मुस्कुराया और कहां की इस समस्या के समाधान के लिए हम एक प्रतिस्पर्धा का आयोजन करेंगे जो भी विजेता होगा वही सर्वप्रथम पूजनीय होगा।

सभी देवताओं को अपनी शक्ति और बुद्धि पर विश्वास था तो इस प्रतिस्पर्धा के लिए सभी तैयार हो गए। प्रतिस्पर्धा यह थी कि पूरे ब्रह्मांड के 7 चक्कर लगाकर शंकर जी के पास वापस आना था जो भी पहले वापस आता होगा इस प्रतियोगिता का विजेता होता।

अतः इस प्रतियोगिता में भाग लेने के लिए सभी देवता तैयार हो गए और प्रतियोगिता शुरू हुई। इस प्रतियोगिता में भगवान Shri Ganesh ji भी थे। जो कि अन्य देवताओं से आयु और अनुभव में काफी कम थे।

सभी देवता अपने वाहन पर बैठकर वायु से तीव्र गति से जमाना हुए। लेकिन गणेश जी ब्रह्मांड की परिक्रमा करने के लिए नहीं गए। उन्होंने अपने माता पिता के आगे हाथ जोड़ा और सात बार परिक्रमा कर के अपने स्थान पर खड़े हो गए।

शंकर जी ने Ganesh ji को विजेता किया घोषित

जब सभी देवता वापस आए तो उन्होंने शंकर जी से पूछा कि प्रभु इस प्रतियोगिता का विजेता कौन है जिस पर शंकर जी ने मुस्कुराते हुए कहा कि इस प्रतियोगिता के विजेता Shri Ganesh ji है।

तो सभी देवता आश्चर्यचकित हो गए और कहां की गणेश जी ने तो इस प्रतियोगिता में भाग ही नहीं लिया तो फिर विजेता कैसे हुए इस पर शंकर जी ने कहां की सभी देवी देवताओं में और इस पूरे ब्रह्मांड में सबसे ऊंचा स्थान माता-पिता का है।

गणेश जी ने अपने माता-पिता की सात बार परिक्रमा की यानी उन्होंने पूरे ब्रह्मांड की सात बार परिक्रमा कर ली। इसलिए इस प्रतियोगिता के विजेता Shri Ganesh ji है। इस बात से सभी देवता सहमत हुए और गणेश जी सर्वप्रथम पूजनीय बने।

Read Also:

1.Page Authority क्या है और कैसे बढ़ाएं, पूरी जानकारी

2. Domain Authority क्या है-What is DA

Leave a Comment

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
नीता अम्बानी ने अपने बच्चों को दिए हैं ये महंगे तोहफे 17 या 18 जून में से किस दिन है निर्जला एकादशी अनंत अम्बानी ने अपनी प्री वेडिंग में पहनी इतनी महंगी घड़ी नीता अम्बानी के इस हार की कीमत में हो जाएगी पूरे जिले के लड़के-लड़कियों की शादी PK-W vs SL-W Dream11 Prediction, प्लेइंग XI अपडेट