WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

Best WordPress Theme kon si hai,जानें Theme क्या है ?

यदि आप काफी समय से ऑनलाइन काम कर रहे हैं। या आपकी वेबसाइट,ब्लॉग है। तो आपको जरूर पता होगा कि Best WordPress Theme kon si hai । लेकिन अगर आपको नहीं पता है कि blog के लिए सबसे अच्छी वर्ल्ड प्रेस की कौन सी थीम है।

तो निराश होने की जरूरत नहीं है। आज हम आपको कई सारी wordpress theme के बारे में बताएंगे। जो mobile friendly भी होंगी।

जब आप blogging के क्षेत्र में नए होते हैं और खुद का ब्लॉग बनाना चाहते हैं तो Domain और Hosting के बाद सबसे जरूरी चीज theme होती है। थीम का आपके ब्लॉग पर आने वाले लोगों पर प्रभाव पड़ता है।

यदि आपने अच्छी wordpress theme लगाई है तो लोग आपकी वेबसाइट पर ज्यादा देर तक रहेंगे। लेकिन यदि आप कोई भी थीम उठाकर लगा देते हैं तो वह आपके लिए समस्या खड़ी कर सकती है। इसलिए कोई भी blog theme लगाने से पहले उसके बारे में जानकारी हासिल कर लेना आवश्यक है।

Theme kya hai?

Best wordpress theme kaun si hai यह जाने से पहले हम आपको बताते हैं कि Theme क्या है। जब आप Google पर सर्च करते हैं तो कई सारे result आपके सामने ओपन होकर आते हैं। वह सभी अलग-अलग website या blog होते हैं। जब आप एक-एक करके 3-4 ब्लॉग को ओपन करते हैं तो आपने ध्यान दिया होगा कि हर किसी का look अलग-अलग है।

ऐसा Theme की वजह से होता है। Theme से decide होता है कि आपकी वेबसाइट या ब्लॉक की open speed, font (size colour), page layout,post आदि कैसा रहेगा। इसलिए आपको एक अच्छी wordpress theme लेनी चाहिए।

किस प्रकार कि wordpress theme उपयोग करें?

अब आपने जान लिया है कि वर्डप्रेस थीम्स क्या है तो अब हम आपको बताएंगे कि कौन सी Theme आपको अपने blog या website के लिए उपयोग करनी चाहिए।

यदि आप पहली बार अपना blog या website बना रहे हैं तो आपको शुरुआत में free WordPress theme उपयोग करनी चाहिए। कुछ समय बाद जब आपका ब्लॉग अच्छा चल जाए तो आप अपनी theme को बदल सकते हैं।

Theme चुनने से पहले आपको दूसरी बात यह ध्यान रखनी है कि आप जो theme उपयोग करना चाहते हैं वह mobile friendly होनी चाहिए। यानी जब भी कोई व्यक्ति आपकी website को mobile से ओपन करें तो वह एकदम सही दिखाई दे।

ऐसा ना हो कि मोबाइल से कोई आपकी वेबसाइट पर आए तो उसे सब कुछ इधर-उधर या कटा हुआ दिखाई दे। आपकी वेबसाइट दिया ब्लॉग की theme seo friendly होनी चाहिए।

Theme Types

Theme मुख्यतः दो प्रकार की होती हैं। एक सामान्य और दूसरी लाइट थीम। आसान भाषा में कहें तो सामान्य Theme देखने में ज्यादा अच्छी होती है और उसमें कई साल चीजें आपको मिलती हैं। लेकिन जहां काफी भारी होती हैं।

जो आपकी वेबसाइट की स्पीड पर असर डाल सकती हैं। लेकिन अगर आपकी hosting plan बढ़िया है तो आपकी वेबसाइट पर कोई असर नहीं पड़ेगा।

Lite Themes

सामान्य थीम से lite Themes हल्की होती हैं। इनमें आपको कुछ चीजें कम मिल सकती हैं और देखने में थोड़ा कम प्रभावशाली होती है। लेकिन इन की स्पीड अच्छी होती है। अर्थात सामान्य और लाइट थीम में ज्यादा अंतर नहीं होता है। जो भी Theme बनाते हैं वह सामान्य और लाइट दोनों बनाकर देते हैं।

Ex: मान लीजिए कोई developer Themes बनाता है और उसका नाम gurulore रखता है। इसे आप सामान्य थीम कह सकते हैं और उसी तरह की दूसरी थीम बनाता है जिसका नाम gurulore lite रखता है। अब आप दोनों में से कोई भी Themes अपनी सुविधा अनुसार उपयोग कर सकते हैं।

Blog क्या है और इसको करने के फायदे,A to Z पूरी जानकारी

Best WordPress Lite Themes

1.Generatepress
2.GuCherry Lite
3.MH newsdesk Lite
4.Newspaper Lite
5.New blog Lite
6.News portal Lite
7.Royal news Lite
8.News vibrant Lite

Best WordPress theme

1.Magazine newspaper
2.Newsium
3.News portal
4.GuCherry
5.O3 magazine
6.Searchlight
7.Genesis framework
8.Voice
9.SEO Crawler
10.Colormug
11.Pofo
12.The core
13.Schema
14.Hot mag

यह सभी theme आप अपने blog या website के लिए उपयोग कर सकते हैं। ऐसा नहीं है कि आपने एक बार जो theme install कर ली, उसके बाद दूसरी नहीं कर सकते। आप कई बार थीम बदल-बदल कर देख सकते हैं। यदि आप theme इंस्टॉल नहीं करना चाहते तो Live preview करके देख सकते हैं कि आपके ब्लॉग पर ये थीम किस तरह की दिखेगी।

आज इस post में हमने आपको बताया कि theme क्या है और कौन सी theme आपके blog या website के लिए सही रहेगी। हमने आपको 20 से ज्यादा wordpress theme name भी बताए हैं। अभी भी आपके मन में कोई प्रश्न हो तो आप हमसे नीचे कमेंट करके पूछ सकते हैं।

Leave a Comment

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
नीता अम्बानी ने अपने बच्चों को दिए हैं ये महंगे तोहफे 17 या 18 जून में से किस दिन है निर्जला एकादशी अनंत अम्बानी ने अपनी प्री वेडिंग में पहनी इतनी महंगी घड़ी नीता अम्बानी के इस हार की कीमत में हो जाएगी पूरे जिले के लड़के-लड़कियों की शादी PK-W vs SL-W Dream11 Prediction, प्लेइंग XI अपडेट