Skip to content

ROM kya hai-Read Only Memory काम कैसे करती है?

rom kya hai

आज की इस पोस्ट में हम आपको बताएंगे कि ROM Kya hai? यह नाम आपने कभी ना कभी जरूर सुना होगा और शायद आपको इसके बारे में अच्छी जानकारी भी हो। लेकिन यदि आपको इसके बारे में कोई जानकारी नहीं है तो आपको चिंता करने की आवश्यकता नहीं है। आज हम आपको ROM के बारे में पूरी जानकारी देंगे। तो बिना समय गवाएं आइए जानते हैं rom kya hai?

ROM का पूरा नाम Read Only Memory है। जैसा कि इसके पूरे नाम सही पता चलता है कि इसे सिर्फ रेड किया जा सकता है। यानी ROM में प्रोग्रामिंग पहले से होती है उसे बदला नहीं जा सकता। सिर्फ और सिर्फ इसमें store data को read किया जा सकता है। अर्थात डाटा का स्थानांतरण नहीं किया जा सकता।

ROM laptop, computer और mobile phone में होती है। जिसमें audio, video, image, application, documents आदि कई तरह का data store रहता है।

कैसे काम करती है ROM

जब भी हम नया या सेकंड हैंड mobile या laptop लेते हैं तो उसमें दो तरह की मेमोरी होती है। एक RAM और दूसरी ROM । यह दोनों ही मोबाइल और लैपटॉप में इन बिल्ड रहती हैं।

जब भी हम mobile या laptop पर काम कर रहे होते हैं और वह अचानक power off हो जाता है तो आपका सारा DATA ROM (read only memory) में सुरक्षित हो जाता है और यह हमेशा के लिए रहता है। इसलिए रोम को permanent storage device के नाम से भी जाना जाता है। ROM हमारे सिस्टम (mobile, laptop) के booting process और start करने में सहायता करता है। इसलिए यह बहुत महत्वपूर्ण भाग है।

ROM की विशेषताएं

1.ROM रैम की तुलना में सस्ती होती है।
2.यह हमेशा हमारे data को सिस्टम ऑफ होने के बाद भी सुरक्षित रखती है।
3.इसका आकार कम होता है।
4.इसमें save data से छेड़छाड़ नहीं की जा सकती।

RAM kya hai काम कैसे करती है? (Full information RAM)

हानियां

1.Laptop,mobile में in-build होने की वजह से इसे बाहर नहीं निकाला जा सकता।
2.ROM में सिर्फ एक बार प्रोग्रामिंग की जा सकती है और उसे दोबारा चेंज नहीं किया जा सकता।
3.इसमें सुरक्षित डाटा को सिर्फ read किया जा सकता है उसमें बदलाव नहीं किया जा सकता

तीन प्रकार की होती है ROM

1.PROM
2.EROM
3.EEROM

आज की इस पोस्ट में हमने आपको बताया कि ROM kya hai और यह कितने प्रकार की होती है। इसके साथ ही हमने आपको जानकारी दी कि ROM की विशेषताएं क्या है और हानियां क्या है और यह कैसे काम करती है। यदि इसके बाद भी आपके मन में कोई सवाल हो तो आप हमसे बिना संकोच के नीचे कमेंट करके पूछ सकते हैं।

nv-author-image

Akash Kumar

Hello friends my name is Akash Kumar. I am the founder of this blog. I am interested in reading and teaching people about technology and blogging. My objective is that I can provide you the best information. So that you too have complete knowledge about new technology and blogging.If you have any questions in your mind, you can ask us without hesitation. We will try to answer your question as soon as possible.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *