Skip to content

मेरे पास के किराये के मकान

मेरे-पास-के-किराये-के-मकान

आप अपने आस-पास के किराये के मकान का पता बहुत आसानी से लगा सकते है। और आपको कहीं जाने कि जरुरत भी नहीं पड़ेगी। यही नहीं किराये के मकान या कमरे का पता करके आप मकान मालिक को कॉल भी कर सकेंगे।

house-for-rent

भारत में एक बड़ी आबादी किराये के मकानों में रहती है। यही वजह है कि आज कल बनने वाले 70% घरों में किराये के लिए रूम (Room For Rent) बनाये जाते है। लेकिन इसके बाद भी किराये पर रहने वाले लड़के-लड़कियों या परिवारों को किराये के मकान खोजने में समस्या होती है।

जबकि किराये के मकानों की कमी नहीं है, लेकिन उन लोगों को पता नहीं होता है कि किस तरह से वे अपने आस-पास के किराये के मकानों का पता लगा सकते है। इस लिए आज हम आपको बताएँगे कि किस तरह से “मेरे पास के किराये के मकान” यानि अपने पास के किराये के मकानों या रूम का पता कर सकते है।

kiraye-ke-makan

मेरे पास के किराये के मकान ऐसे पता करें

मेरे पास के किराये के मकान का पता करने के लिए आपको अपने फ़ोन में गूगल ओपन कर लेना है। इसमें आपको लिखना है “मेरे आस-पास के किराये के मकान” या House For Rent। अगर आप किराये पर रहने के लिए कमरा चाहते है तो आपको लिखना है “किराये के कमरे” या Room For Rent” और सर्च कर देना है।

इतना करने के बाद आपके सामने बहुत साडी वेबसाइट आ जाएँगी, जैसे –

1. OLX
2. magicbricks
3. 99acres
4. Housing

इनमें से किसी पर भी जाकर आप “मेरे पास के किराये के मकान” खोज सकते है। यहाँ पर आपको किराये के मकान या कमरे कि फोटो और कांटेक्ट नंबर भी मिल जायेगा।

Mere pas ke kiraye ke makan पता करने का दूसरा तरीका 

इसके बाद दूसरा तरीका है किराये के मकान पता करने का google map। यहाँ से भी आप बहुत आसानी से “mere pas ke kiraye ke makan” का पता लगा सकते है। इसके लिए आपको बस अपने फ़ोन में गूगल मैप को ओपन कर लेना है और सर्च करना है।

room-for-rent

मेरे पास के किराये के मकान या House For Rent। अगर आप किराये पर रहने के लिए कमरा चाहते है तो आपको लिखना है “किराये के कमरे” या Room For Rent” और सर्च कर देना है। इसके बाद आपके सामने लोकेशन के साथ मकान की फोटो आ जाएगी।

यहाँ से आप आसानी से लोकेशन पर जा सकते है या कांटेक्ट नंबर पर कॉल करके सीधे मकान मालिक से जानकारी प्राप्त कर सकते है। इससे आपको आसानी होगी।

Note: जब आप गूगल पर अपने आस पास के किराये के मकान खोजे तो आपके फ़ोन की लोकेशन ऑन होनी चाहिए।

nv-author-image

Akash Kumar

Hello friends my name is Akash Kumar. I am the founder of this blog. I am interested in reading and teaching people about technology and blogging. My objective is that I can provide you the best information. So that you too have complete knowledge about new technology and blogging.If you have any questions in your mind, you can ask us without hesitation. We will try to answer your question as soon as possible.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *