WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

Forum posting क्या है?

forum-posting-kya-hai

आज इस पोस्ट में हम आपको बताएंगे forum posting क्या है और यह किस तरह की जाती है व इसे करने के फायदे क्या होते हैं।

Forum posting ऑफ पेज SEO का अहम हिस्सा है। इंटरनेट की दुनिया में फोरम पोस्टिंग की हजारों वेबसाइट है। जहां पर आप (discussion) सवाल पूछ सकते हैं और जवाब दे सकते हैं। इससे आपको आपकी वेबसाइट के लिए high quality backlink मिलता है।

Forum posting कैसे करें? (Step by Step)

Step 1. जैसा कि हमने आपको बताया कि इंटरनेट की दुनिया में फोरम पोस्टिंग के लिए हजारों वेबसाइट है। यदि आप इस तरीके से बैक लिंक पाना चाहते हैं तो आपको पहले forum पोस्टिंग website की पूरी लिस्ट निकालनी होगी।

Step 2. इसके बाद आपका दूसरा काम यह होगा कि आप forum posting website पर अपना अकाउंट बना ले। जिस विषय से जुड़ी हुई आपकी वेबसाइट है या कोई टॉपिक है। उसे सेलेक्ट कर कर सबमिट कर दें।

Step 3. अब उस forum posting website में अपने विषय से जुड़े हुए सवालों को search करें और उनके जवाब दें। जो जवाब आपने दिया है उसमें आपका जो मुख्य keyword है। वो टाइटल और पोस्ट दोनों में होना चाहिए ।

Step 4. अब आपने जो जवाब दिया है उसमें अपनी वेबसाइट के पेज भैया किसी पोस्ट का लिंक डाल दें। इससे आपको high quality backlink मिलेगा। जो प्रक्रिया अभी हमने आपको बताई उसे ही forum posting कहते हैं।

guest post क्या है और कैसे करते है?

Note:- 

1. आपकी पोस्ट जिस विषय में है, उसी विषय से जुड़ी हुई forum में अपना पोस्ट डालें।
2. Forum posting website की गाइडलाइन का पालन करें।
3. उन फोरम वेबसाइट पर अकाउंट बनाकर discussion करें। जिनका DA कम से कम 20 हो और PA भी कम से कम 20 हो। इसके अलावा Spam score 5% से कम हो।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *