Skip to content

दुनिया में कोरोनावायरस से संक्रमित लोगों की संख्या व सबसे ज्यादा प्रभावित देश

coronavirus update

coronavirus update: अभी तक दुनिया भर के 180 से ज्यादा देशों तक पहुंच चुका है और इनमें संक्रमित लोगों की संख्या 24 लाख 28 हजार 332 है। इनमें से 676,909 लोग रिकवर कर चुके हैं। जबकि 166,130 लोग कोरोनावायरस की वजह से अपनी जान गंवा चुके हैं।

कोरोना का पहला मरीज चीन के वुहान शहर में नवंबर 2019 में मिला था। जनवरी आते-आते संक्रमित लोगों की संख्या 580 हो गई। इसके बाद लगातार यह आंकड़ा बढ़ता चला गया। 1 फरवरी तक 14553 लोग संक्रमित हुए और 29 फरवरी तक यह आंकड़ा बढ़कर 86604 हो गया। इसके बाद करोना के मरीज दुनिया भर में 4 गुना तेजी से बढ़े। 31 मार्च तक कोरोना के दुनिया में 859798 मरीज हो गए और आज 20 अप्रैल 2020 तक दुनिया में 24 लाख से ज्यादा लोग संक्रमित हैं।

सबसे ज्यादा प्रभावित देश

कोरोना वायरस से इस समय जो देश सबसे ज्यादा प्रभावित है उनके नाम अमेरिका, स्पेन, इटली, फ्रांस, जर्मनी, ब्रिटेन, तुर्की, ईरान, चाइना, रुस, बेल्जियम, ब्राजील, कनाडा, नीदरलैंड, स्विजरलैंड, पुर्तगाल, इंडिया, पेरू, आयरलैंड, ऑस्ट्रेलिया, स्वीडन, इजरायल, जापान, साउथ कोरिया, सऊदी अरब है। बाकी देशों में कोरोना से संक्रमित लोगों की संख्या 10000 से कम है और इनमें मृतकों की संख्या भी 1000 से कम है।

दुनिया में कोरोनावायरस से सबसे ज्यादा प्रभावित देश इस समय अमेरिका है। जहां पर 765613 लोग संक्रमित हैं और 40620 लोग अपनी जान गंवा चुके हैं। अमेरिका के शहर न्यूयॉर्क में संक्रमित लोगों की संख्या 247215 है और 18298 लोग मर चुके हैं। इसके बाद न्यूजर्सी में 85301, मैसाचुसेट्स में 38077, पेंसिलवेनिया 32714, कैलिफोर्निया 31527 और मिशीगन में 31424 लोग संक्रमित हैं।

Coronavirus क्या है और यह कहां से आया और कई सवालों जवाब

अमेरिका के बाद कोरोनावायरस से सबसे ज्यादा संक्रमित देश स्पेन है। जहां पर इस समय 200210 कोरोनावायरस के मरीज है और 20852 लोग मर चुके हैं। इसके बाद इटली 178972 संक्रमित और 23660 लोग मरे हैं। फ्रांस में 152898 लोग संक्रमित व 19718 लोग कोरोना की वजह से मरे। संक्रमण के मामले में पांचवें नंबर पर जर्मनी है, जहां पर 145743 लोग संक्रमित और 4642 लोग मरे हैं। फिर ब्रिटेन 110067 लोग संक्रमित व 16060 लोग कोरोनावायरस महामारी की वजह से मरे। यह वह 6 देश है, जिनमें संक्रमित लोगों की संख्या 1 लाख से ज्यादा है।

nv-author-image

Akash Kumar

Hello friends my name is Akash Kumar. I am the founder of this blog. I am interested in reading and teaching people about technology and blogging. My objective is that I can provide you the best information. So that you too have complete knowledge about new technology and blogging.If you have any questions in your mind, you can ask us without hesitation. We will try to answer your question as soon as possible.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *