आजकल लोग online ही payment करना पसंद करते हैं। चाहे वह 10 रुपए का हो या 10 हजार रुपए का क्योंकि यह पूरी तरह से सुरक्षित होता है और इसमें समय भी नहीं लगता। हम कहीं से भी किसी भी व्यक्ति को और किसी भी समय पैसा भेज सकते हैं।
इसके साथ ही mobile recharge, DTH recharge, electricity bill, gas booking, loan EMI, Fastag recharge, broadband / landline, water bill आदि कई चीजों की पेमेंट या बुकिंग घर बैठे या अपने ऑफिस से ही कर सकते हैं। इससे आपका काफी टाइम बचता है। लेकिन यदि आप ऑनलाइन पेमेंट करना नहीं जानते तो आपको लंबी चौड़ी लाइन में जाकर लगना होगा। इसमें आपका समय और पैसा दोनों बर्बाद होता है।
ऑनलाइन पेमेंट करने के कई तरीके हैं। लेकिन आज हम आपको Google pay से पैसे भेजना बताएंगे। इसकी मदद से आप पूरे भारत में कहीं पर पैसा चंद सेकंड में भेज सकते हैं और गूगल का होने की वजह से यह विश्वसनीय भी है।
1.सबसे पहले अपने स्मार्टफोन में Google pay एप्लीकेशन डाउनलोड कर ले। अब गूगल पे को ओपन करें और अपनी मनपसंद भाषा चुनें। इसके बाद आप bank account में register mobile number डालें और next पर क्लिक कर दें। जिसके बाद आपके मोबाइल नंबर पर एक otp आएगा और वह ऑटोमेटिक fill हो जाएगा।
2.इसके बाद आपको सिक्योरिटी के लिए lock type चुनना होगा इसके लिए आपको दो ऑप्शन मिलेंगे। पहला screen lock और दूसरा Google pin आप दोनों में से कोई भी select कर सकते हैं।
3.यदि आप स्क्रीन लॉक को सेलेक्ट करते हैं तो आपको confirmation के लिए स्क्रीन लॉक पासवर्ड डालना होगा। यदि आप गूगल पिन सिलेक्ट करते हैं तो आप 4 digit का कोई भी पासवर्ड रख सकते हैं। जब आप अपना Google pay ऐप ओपन करेंगे तो यह पासवर्ड आपको डालना होगा।
20 रूपए से 1000 रूपए तक कैशबैक पाने के लिए निचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें और jw7jv77 कोड डालें।
यहां क्लिक करें Create Google Pay Account
Google Pay Add Bank Account
अब आपका गूगल प्ले पर रजिस्ट्रेशन हो चुका है इसके बाद आपको बैंक अकाउंट को add करना होगा।
a.अब आपको Add bank account पर क्लिक करना होगा। जिसके बाद आपके सामने सभी बैंकों के नाम आ जाएंगे। आप अपनी बैंक को सेलेक्ट (select your bank) करे। इसके बाद आपके बैंक अकाउंट में रजिस्टर मोबाइल नंबर को वेरीफाई किया जाएगा।
b.अब आपको UPI PIN CREATE करना होगा। यदि आपने पहले ही पेटीएम या फोन पे पर UPI pin बनाया हुआ है तो आप inter UPI PIN पर क्लिक करें और पिन कोड डाल दें। आपने पहले कभी यूपीआई पिन क्रिएट नहीं किया है तो Don’t know your upi pin पर क्लिक करें। जिसके बाद आपको अपने एटीएम कार्ड की कुछ जानकारी देनी होगी। जैसे 16 अंको का card number, ATM card expiry date और एटीएम कार्ड के पीछे लिखा 3 digit का number
c.आपके रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर एक 6 अंको का ओटीपी आएगा। उसे डालने के बाद 4 digit का UPI PIN create कर लीजिए। अब आपका बैंक अकाउंट Google pey में register हो गया है। अब आप घर बैठे ऑनलाइन पेमेंट कर सकते हैं।
Google Pay se Paisa kaise bheje?
1.यदि आप किसी के बैंक अकाउंट में सीधे पैसे भेजना चाहते हैं तो add payment पर click करें और bank transfer पर क्लिक करें। जिसके बाद आपको उस व्यक्ति के बैंक अकाउंट के कुछ इंफॉर्मेशन भरनी होगी जैसे-
a.Account number
b.Re-enter account number (confirm account number)
c.IFSC CODE
d.Recipient Name (जिसको पैसे भेज रहे हैं उसका नाम)
इतनी जानकारी भरने के बाद नेक्स्ट पर क्लिक कर दे और अपना 4 अंकों वाला यूपीआई पिन डालें और next पर पुनः क्लिक करें। अब उस व्यक्ति के बैंक अकाउंट में सीधे पैसे पहुंच जाएंगे।
2.Google Pay से पैसे भेजने का दूसरा तरीका
गूगल पे से आप mobile number के जरिए भी किसी भी व्यक्ति को पैसे भेज सकते हैं। इसके लिए भी add new payment पर क्लिक करें और phone number पर क्लिक करें।
अब उस व्यक्ति का मोबाइल नंबर डालें या contact list ओपन करके उस व्यक्ति का नंबर सिलेक्ट कर ले। यहां पर ध्यान देने वाली बात यह है कि आप जिस व्यक्ति को मोबाइल नंबर के माध्यम से पैसे भेज रहे हैं। उस व्यक्ति का गूगल पे, फोन पे, पेटीएम आदि पर अकाउंट होना चाहिए। यदि ऐसा नहीं है तो आप इससे पहले बताए गए तरीके से पैसे भेज सकते हैं।
मोबाइल नंबर सिलेक्ट करने के बाद आपको रकम भरनी होगी कि आप उस व्यक्ति को कितना रुपए भेजना चाहते हैं। मान लीजिए आप उसे 500 रुपए भेजना चाहते हैं तो 500 लिखकर next पर क्लिक करें और 4 digit का यूपीआई कोड डालें। अब उस व्यक्ति के बैंक अकाउंट में पैसे पहुंच जाएंगे।
20 रूपए से 1000 रूपए तक कैशबैक पाने के लिए jw7jv77 कोड डालें।
3.Google Pay से पैसे भेजने का तीसरा तरीका
गूगल पे से आप UPI ID या QR CODE SCAN करके भी किसी को भी पेमेंट कर सकते हैं इसके लिए भी आपको add new payment पर click करना होगा। अब UPI ID or QR CODE पर क्लिक करें।
अब आपको UPI ID या QR CODE मैं से किसी एक को चुनना होगा। यदि आप यूपीआई आईडी को सेलेक्ट करते हैं तो आप उस व्यक्ति की यूपीआई आईडी डालें। अब अपना 4 अंकों वाला UPI PIN डालें। बस उस व्यक्ति के अकाउंट में पैसे पहुंच जाएंगे।
यदि आप QR CODE को सेलेक्ट करते हैं तो व्यक्ति द्वारा दिए गए QR CODE को SCAN करने के बाद 4 digit का UPI PIN डालें। यदि क्यूआर कोड आपके फोन गैलरी में सेव है तो आप राइट साइड में बने ऊपर की ओर तीन बिंदुओं पर क्लिक करें। इसके बाद आप अपनी फोन गैलरी में पहुंच जाएंगे। वहां से उस qr code को सेलेक्ट करें और 4 डिजिट का यूपीआई पिन डालें। जिसके बाद आपका पेमेंट हो जाएगा।
Google Pay से Mobile कैसे Recharge करें?
गूगल पे से मोबाइल रिचार्ज करना भी बहुत आसान है। अपने mobile phone को Recharge करने के लिए। New Payment पर click करें।
अब मोबाइल रिचार्ज पर क्लिक करें और Mobile Number डालें या contact list में जाकर select करें। इसके बाद आपको Plan select करना होगा। यानि आप कितने रुपए का रिचार्ज करना चाहते हैं। मोबाइल नंबर सिलेक्ट करने के बाद आपके सामने offer की list आ जाएगी। जहां पर आप देख सकते हैं कि कितने रुपए का रिचार्ज करने पर आपको कितने minute,Data,SMS, Local / National call,pack validity मिलेगी देख सकते हैं। Plan select करने के बाद आप next पर click करें process to payment पर क्लिक करें और 4 digit का यूपीआई पिन डालें। जिसके बाद आपका mobile recharge हो जाएगा।
Google Pay पर अकाउंट बनाने के लिए यहाँ Click करें।