WordPress profile picture change:- यदि आपने जल्द ही wordpress अपनी वेबसाइट बनाई है और आप उसमें profile picture लगाना चाहते हैं या बदलना चाहते हैं तो आप यह काम 5 मिनट में कर सकते हैं। लेकिन यदि आपको इसके बारे में जानकारी नहीं है तो आपको समय लगेगा। इसलिए आज हम आपको बताएंगे कि वर्डप्रेस में अपनी प्रोफाइल इमेज को कैसे लगाएं या चेंज करें।
सबसे पहले आप अपने WordPress में login कर ले। अब आप अपने डेस बोर्ड में लेफ्ट साइड नीचे की तरफ User पर कर्सर को ले जायें और your profile पर क्लिक करें।
या
1. Dashboard में लेफ्ट साइड Admin पर कर्सर को ले जाए और edit my profile पर क्लिक करें। अब आपके सामने आपकी पूरी प्रोफाइल ओपन होकर आ जाएगी। इसमें यूजरनेम, नेम, निक नेम, डिस्प्ले नेम, ईमेल एड्रेस आदि की जानकारी होगी। लेकिन आपको नीचे की ओर जाना है और you can change your profile picture on Gravator पर क्लिक करना है।
2. अब आपके सामने Gravator की वेबसाइट ओपन होकर आ जाएगी। जिसमें लेफ्ट साइड ऊपर की ओर wordpress.com [sign in] लिखा होगा जिस पर आप को क्लिक करना है।
3. अब आपके सामने एक मैसेज ओपन होकर आएगा। जिसमें आपको अपने रजिस्टर email address से लॉगिन करने को कहा जाएगा। आप अपना ईमेल एड्रेस डालकर continue पर क्लिक कर दें।
यदि user does not exist लिखकर आता है तो आप continue के नीचे लिखें create a new account पर क्लिक कर दें। जिसके बाद आपको अपना रजिस्टर ईमेल ऐड्रेस, यूजर नेम और पासवर्ड डालना होगा। अब create your account पर क्लिक कर दें।
4. अब आपके रजिस्टर ईमेल एड्रेस पर verification के लिए एक email आएगा। अपने जीमेल अकाउंट को ओपन कर आपको activate account पर क्लिक करना होगा।
उसके बाद आपके सामने एक नया पेज को होगा और उसमें आपको अपना यूजरनेम और पासवर्ड डालना होगा। इसके बाद आप लॉगिन हो जाएंगे।
5. अब manage Gravatars का पेज ओपन होकर आएगा जिसमें नीचे की तरफ add a new image लिखा होगा उस पर आपको क्लिक करना है।
6. अपलोड इमेज पर क्लिक करें फिर choose file पर क्लिक करें। आपके सामने एक tab open होगी। वहां से आप अपनी पसंद की इमेज को सेलेक्ट कर ले और नेक्स्ट पर क्लिक करें।
अब इमेज को crop करें और set rating पर क्लिक कर दें। आपकी profile picture लग जाएगी।