यदि आपकी खुद की वेबसाइट या ब्लॉग है तो आप guest posting के बारे में जरूर जानते होंगे। यदि आप इसके बारे में कुछ भी नहीं जानते हैं तो हम आपको आज इस पोस्ट में बताएंगे कि guest post क्या है और इसे कैसे करते हैं तथा इससे करने से फायदे क्या होते हैं।
एक Blog को बनाने में बहुत मेहनत लगती है। इसके बाद दूसरा मेहनत का काम होता है अपने ब्लॉग पर Traffic लाना जोकि ब्लॉगर की इनकम का मुख्य स्रोत होता है। यदि आपका ब्लॉग बहुत अच्छा है और उस पर लोग बिल्कुल भी नहीं आते हैं तो आपकी सारी मेहनत बेकार हो जाती है।
अपने ब्लॉग पर ट्रैफिक लाने के लिए Blogger कई रास्ते अपनाते हैं जैसे seo करना, कीवर्ड रिसर्च, लॉन्ग कंटेंट लिखना, अपने Content को सोशल मीडिया पर शेयर करना, बैकलिंक बनाना आदि बहुत कुछ। इतना सब करने के बाद blog पर ट्रैफिक आता है। इसी तरह एक और रास्ता है जिसे हम guest posting के नाम से जानते हैं। यह Backlink का ही एक भाग है।
गेस्ट पोस्टिंग करने से भी आपके ब्लॉग पर अच्छा खासा ट्राफिक आता है और लोग आपके बारे में ज्यादा से ज्यादा जान पाते हैं इसके साथ ही बड़े-बड़े ब्लॉगर से आपकी जान पहचान होती है जो कि भविष्य में आपके लिए फायदेमंद होती है। इसीलिए guest post करना जरूरी होता है।
Guest posting क्या है
अपनी वेबसाइट या Blog की अथॉरिटी बढ़ाने के लिए high quality dofollow backlink की आवश्यकता होती है। गेस्ट पोस्टिंग भी इसी का एक हिस्सा है।
आमतौर पर हम अपने ब्लॉग के लिए कंटेंट लिखकर पोस्ट करते हैं। लेकिन गेस्ट पोस्टिंग में हम किसी दूसरे के लिए Content लिखते हैं।
साधारण भाषा में कहें तो जब आप किसी दूसरे व्यक्ति के ब्लॉग के लिए Content लिखकर उसे भेजते हैं और वह आपके कंटेंट को अपने ब्लॉग पर पोस्ट करते समय आपका नाम और आपके ब्लॉग का url देता है। जिसकी वजह से आपको एक high quality dofollow backlink मिलता है। इसे ही guest posting कहते हैं।
Guest posting करने के फायदे
1. दूसरे ब्लॉगर से आपके रिश्ते अच्छे होते हैं।
2. Dofollow high quality backlink आपको मिलता है।
3. आपके blog की अथॉरिटी बढ़ती है।
4. आपके ब्लॉग पर traffic आता है।
इन बातों का guest posting करते समय रखें ध्यान
1. यदि आप Dofollow high quality backlink गेस्ट पोस्ट करके प्राप्त करना चाहते हैं। तो आपको कुछ बातों का ध्यान रखना होगा जैसे-
2. अपने blog से संबंधित गेस्ट पोस्ट दूसरे ब्लॉग पर करें। यानी अगर आपका ब्लॉग टेक्नोलॉजी के बारे में है तो आप guest posting टेक्नोलॉजी वाले blog पर ही करें।
3. Guest post के लिए आपने जो कंटेंट लिखा है उसमें कम से कम 700 से 1000 word होने चाहिए।
4. इसमें जिस Image का आप उपयोग करें वह कॉपीराइट फ्री इमेज होनी चाहिए।
5. एक अच्छा email format तैयार करें और इसी फॉर्मेट में गेस्ट पोस्ट को भेजें।
6. आखिर में अपने बारे में कम शब्दों में बताएं और अपने ब्लॉग का लिंक डाल दें।
गेस्ट पोस्ट करते समय ना करें यह गलतियां
कोई दूसरी वेबसाइट आपको विश्वास करके high quality dofollow backlink दे रहा है जिससे आपको बहुत फायदा होने वाला है तो आप भी पूरी ईमानदारी से guest post लिखे और सबमिट करें।
1. ध्यान रखें कि जो कंटेंट आपने गेस्ट पोस्ट के लिए लिखा है वह कहीं से भी Copy नहीं होना चाहिए। आपकी जानकारी के लिए बता दें कि ऐसे कई टूल उपलब्ध है जिन से कॉपी कंटेंट को चेक किया जा सकता है।
2. इसी तरह गेस्ट पोस्ट में उपयोग की जाने वाली image copyright free होनी चाहिए और इमेज आपके पोस्ट से संबंधित होनी चाहिए।
3. गेस्ट पोस्ट के लिए लिखा गया आपका कंटेंट 700 word से कम नहीं होना चाहिए।
4. जिस पर ब्लॉग पर आप guest post करने जा रहे हैं उसके अथॉरिटी अच्छी होनी चाहिए। यानी उस ब्लॉग का DA 40+ हो और PA 30+ हो व spam score 5% से कम होना चाहिए। तभी आपक एक हाई क्वालिटी बैकलिंक मिलेगा।
यदि आप यह सब चीजें बिना चेक किए किसी भी Blog पर जाकर गेस्ट पोस्टिंग करते हैं तो इससे आपके ब्लॉग को काफी नुकसान हो सकता है। आपकी रैंकिंग गिरेगी और ट्रैफिक भी आपके Blog पर नहीं आएगा। इसके साथ ही आपकी पूरी मेहनत भी बेकार हो जाएगी। इसलिए जो बातें हमने आपको पता ही है उनका विशेष ध्यान रखें।
आज इस पोस्ट में हमने आपको बताया कि guest post kya hai और इसे कैसे करते हैं। इसके साथ ही गेस्ट पोस्ट किस तरह की जाती है और इसे करने के फायदे क्या है। इसके बाद भी यदि आपके मन में कोई सवाल हो तो आप हमसे पूछ सकते हैं।