x
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

“Gandi Baat” से अपनी पहचान बनाने वाली अभिनेत्री anveshi jain कौन है?

erotica web series से फेम बनी अभिनेत्री Anveshi Jain आखिर है कौन?

Anveshi Jain

हाल ही में Gandi Baat वेब सीरीज आयी थी। जिसमें बतौर एक्ट्रेस Anveshi Jain ने काफी hot सीन दिए थे। उनके प्रशंषकों की संख्या बढ़ती ही जा रही है और आज हर कोई उनके बारे में जानना चाहता है।

Anveshi Jain actress

 

Anveshi Jain की पॉपुलैरिटी का अंदाज़ा इसी बात से आप लगा सकते है कि Gandi Baat लांच होने के बाद google पर सबसे ज्यादा search किया गया और आज instagram पर उनके 4 मिलियन से ज्यादा फॉलोवर्स है। तो आईये जानते है कौन है अन्वेषी जैन?

Anveshi Jain web series

अन्वेषी जैन मूल रूप से मध्यप्रदेश के खजुराहो की रहने वाली हैं। इन्होने अपनी स्कूलिंग वहीँ से कि है। स्कूली शिक्षा प्राप्त करने के बाद Anveshi Jain ने इलेक्ट्रिक इंजीनियर की। इसके बाद उन्होंने MBA में दाखिला लिया।

Anveshi Jain new movie

Anveshi ने अपने एक इंटरव्यू में बताया था की collage के दिनों में उनके शारीरिक बनावट को लेकर बहुत मजाक उदय जाता था। कुछ समय बाद मुझे लगा की फिल्मो में मुझे कोशिस करनी चाहिए और MBA बीच में छोड़कर मुंबई आ गयी।

Anveshi Jain new pics

यहाँ उन्होंने एक्टिंग सीखी और कुछ समय बाद ही आल्ट बालाजी की वेब सीरीज gandi baat में काम करने का मौका मिला। इस web series में Anveshi Jain ने बहुत bold सीन दिए।

Anveshi Jain new photo

उनकी इस web series की चर्चा हर जगह होने लागि और अन्वेषी जैन के लोग fan होते चले गए। आज इंस्टाग्राम के साथ साथ अन्य सोशल मिडिया प्लेटफार्म पर उनके लाखों फैन है और वो उनकी अपकमिंग web series का बेसब्री से इंतज़ार करते है।

anveshi-jain-hot-pic

gandi baat से अन्वेषी जैन ने काफी पॉपुलैरिटी हासिल की और अब उन्हें bollywood, south movie और कई web series में काम करने के ऑफर आने लागे है।

Leave a Comment

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now