अमेरिकी स्पेस एजेंसी NASA ने अपने powerfull टेलेस्कोप (james webb space telescope) से अंतरिक्ष की रंगीन तस्वीर ली है। 

इस तस्वीर को अमेरकी राष्ट्रपति जो बाइडेन और NASA ने शेयर किया। 

उन्होंने कहा कि "वेब स्पेस टेलीस्कोप से पहली छवि विज्ञान और प्रौद्योगिकी के लिए एक ऐतिहासिक क्षण है। 

वहीँ नासा ने भी ट्वीट करते हुए जानकारी दी कि राष्ट्रपति द्वारा इमेज का पूर्वावलोकन किया जाएगा। 

12 July 2022 को सुबह 10 बजे टीवी प्रसारण किया जायेगा। जिसमे Image का पूरा डाटा दिया जायेगा। 

बता दें इससे पहले 8 July को Nasa ने स्पेस कि ऐसी ही तस्वीर साझा की थी। 

और कहा था कि पूरी तरह से तैयार Image 12 July को सामने रखी जाएगी। 

वेब टेलीस्कोप से निकाला गया यह फोटो विज्ञान, तकनीक, खगोल विज्ञान के लिए बड़ा कदम है। 

इससे इंसान अंतरिक्ष के और करीब पहुंच जायेगा और वहां के रहस्य सुलझाने में मदद मिलेगी। 

NASA : देखें सबसे बड़े टेलीस्‍कोप से ली गयी Galaxy की अद्भुत तस्वीर