अमेरिकी स्पेस एजेंसी Nasa ने अंतरिक्ष में अबतक के सबसे बड़े टेलीस्कोप से ली गयी तस्वीर साझा की है।
एक नजर में इस इमेज को देखकर लगता है कि ये नजदीक से कि गयी तारों की इमेज है।
इस तस्वीर में 32 घंटों में 72 एक्सपोजर का यह रिजल्ट दूर स्थित तारों और आकाशगंगाओं का समूह दिखाता है।
आपको बता दें पिछले साल दिसंबर में NASA ने अंतरिक्ष में इस टेलीस्कोप को लॉन्च किया था।
इस टेलिस्कोप का नाम जेम्स वेब स्पेस टेलीस्कोप है, जिसके निर्माण में 10 अरब डॉलर की लागत आई है।
NASA पूरी तरह से तैयार पहली तस्वीर 12 जुलाई को लांच करेगा।
इस तस्वीर को लेकर साइंटिस्ट नील रॉलैंड्स ने कहा कि जब इसे लिया गया तो सब रोमांच से भर गए थे।
ये तस्वीर अभी तक ली गयी स्पेस की सबसे नदीक और क्लियर तस्वीर है।
टेलीस्कोप द्वारा ली गयी ये पहली तस्वीर है, अब अन्य तस्वीरें भी जल्द ही सामने आएंगी।