अमेरिकी स्पेस एजेंसी नासा ने जेम्स वेब स्पेस टेलिस्कोप से ली गयी स्पेस की पहली तस्वीर साझा की है।
इन फोटो में अंतरिक्ष का अद्भुत नजारा देखने को मिलता है।
अंतरिक्ष कि इन तस्वीरों को अमेरकी राष्ट्रपति जो बिडेन ने शेयर किया।
इसके साथ ही लाइव tv पर प्रसारण किया गया और जानकारी दी गयी।
नासा ने कहा कि अंतर्राष्ट्रीय सहयोग ने हमें अब तक का सबसे शक्तिशाली स्पेस टेलीस्कोप दिया है।
बता दें इस टेलेस्कोप का नाम जेम्स वेब स्पेस टेलिस्कोप है, जिसने तस्वीर ली है।
ब्रह्मांडीय चट्टानें और सितारों का समुद्र है, कैरिना नेबुला में बेबी सितारों को प्रकट करता है।
जहाँ पराबैंगनी विकिरण और तारकीय हवाएं धूल और गैस की विशाल दीवारों को आकार देती हैं।
फोटो में देख कर लगता है कि सैकड़ों नए सितारे और कुछ छुपी हुई आकाशगंगाये है।
वहीँ गूगल ने भी doodle बनाकर इस पल को एन्जॉय किया।