Blogging: मै आपको बता दूँ की Blog Google का ही एक platform है तो आप जितना विश्वास Google पर करते है उतना ही Blog पर भी कर सकते है। Blog पर आपको Account कैसे बनाना है और Blogging कैसे करनी है। आज हम आपको सब बताएँगे।
शुरुआत में आपको थोड़ी मेहनत करनी होगी पर आप ईमानदारी से Blogging करते रहे तो आपको अच्छे परिणाम देखने को मिलेंगे। तो आईये जानते है Blog पर Account कैसे बनाये?
Create Blog Account
1. सबसे पहले अपने कंप्यूटर या मोबाइल पर Browser Open करें और उसमे Search बार में www.blog.com को सर्च करें या आप सीधे blog.com डाल कर सर्च करें।
2. इसके बाद अपनी Gmail ID और उसका Password डालकर login कर लें।
3. जैसे ही आप login करेंगे आपके सामने Blog खुलकर आ जायेगा और आपको Create Your Blog पर क्लिक करना है।
4. इसके बाद आपसे Profile Name पूछा जायेगा जो भी आपका नाम हो ,आप लिख दीजिये और Continue Blogger पाए क्लिक कर दीजिये।
5. अब आपके सामने Create New Blog लिख कर आएगा,इसपर आपको क्लिक कर देना है। फिर आपसे Blog के लिए एक नाम पूछा जायेगा जो भी नाम आप रखना चाहते है रख दीजिये।
6. Title में आप अपने Blog का नाम डाल दीजिये और Address में भी वही नाम डालिये यदि आपको वो नाम न मिल रहा हो तो जो नाम आपने ब्लॉग का रखा है उसके आगे पीछे कोई Letter लगा दीजिये या दूसरा नाम चुन लीजिये।
Blog क्या है और इसको करने के फायदे,A to Z पूरी जानकारी
7. आपका नाम unique होना चाहिए तभी आपको Blog का नाम मिलेगा।
8. इसके बाद आपको Create Blog पर क्लिक कर देना है।
अपने जो नाम Address में दिया होगा वो आपके ब्लॉग का पता होगा अर्थात Domain होगा। जैसे jiovio.blogspot.com
फिर आपसे पूछा जायेगा की क्या आप उसी नाम से Domain खरीदना चाहते है। अगर आप फ्री में blogging करना चाहते है तो No Thanks पर क्लिक कर दीजिये। बस आपका नया ब्लॉग बनकर तैयार है।