अगर आप जानना चाहते है कि सबसे पास की किराना दुकान कब तक खुली रहेगी तो आपको इस पोस्ट में जानने को मिलेगा और ये भी कि वो किस चीज की दुकान है।
अपने सबसे पास की किराना दुकान कब तक खुली रहेगी पता करने के 2 आसान तरीके है। ये वो तरीके है जिससे आप दुकान पर जाये बिना ही पता कर सकते है दुकान के खुलने और बंद होने का समय। तो आईये जानते है।
सबसे पास की किराना दुकान कब तक खुली रहेगी?
अपने आस-पास कि किराना दुकान के बारे में पता करने के लिए आप गूगल सर्च और गूगल मैप का उपयोग कर सकते है। इससे आपको पता चल जायेगा।
सबसे पास की किराना दुकान कब तक खुली रहेगी पता करने के लिए अपने फ़ोन में गूगल ओपन करें और लिखें sabse pas ki kirana dukan kab tak khuli rahegi और सर्च कर दें। इतना करने के बाद आपके सामने दुकान के नाम और रेटिंग लिख कर आ जाएगी।
दुकान के नाम पर आप क्लिक करेंगे तो आपको पता चल जायेगा कि वो दुकान कब तक खुली रहेगी और कहाँ पर स्थित है। तो अब आप समझ गए है कि कैसे आपको अपने आस-पास की किराना दुकान के खुलने और बंद होने का समय पता करना है।
दूसरे तरीके से पता करें सबसे पास की किराना दुकान कब तक खुली रहेगी
इस तरीके में भी आपको google की मदद लेनी पड़ेगी। आपको अपने फ़ोन में गूगल मैप को ओपन कर लेना है और ऊपर दिए गए search box में लिखना है “सबसे पास की किराना दुकान कब तक खुली रहेगी” या shop near me।
इतना करने के बाद आपके सामने आस-पास की दुकानों के नाम आ जायेंगे। यहाँ से आप दुकान के नाम पर क्लिक करके उसके खुलने और बंद होने का समय व लोकेशन भी पता कर सकते है। ये भी पता चल जायेगा कि दुकान तक आपको पहुंचने में कितना समय लगेगा।
ये भी देखें कौन है मार्वल की नयी मिस मार्वल कामाला खान (पाकिस्तानी )