x
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

Domain Authority Kya Hai | What is DA?

आज इस पोस्ट में हम आपको बताएंगे कि Domain Authority Kya Hai और इसके कम या ज्यादा होने से आपकी वेबसाइट पर क्या प्रभाव पड़ता है। इसके साथ ही DA को कैसे चेक करेंगे और किस तरह आप इसे बढ़ा सकते हैं।

इंटरनेट पर लाखों वेबसाइट है और प्रतिदिन हजारों वेबसाइट बनती रहती है। इन सभी

Domain Authority Kya Hai
 

का एक ही उद्देश्य होता है कि सर्च इंजन के SERP में रैंक कर सके। इसके लिए वे लोग कई तरीके अपनाते हैं। सर्च इंजन के पहले पेज में rank करने के लिए DA की भी अहम भूमिका है।

 

Domain Authority Kya Hai?

Domain authority Moz द्वारा बनाया गया है यह एक मेट्रिक है। जो यह बताता है कि search engine result page में आपकी वेबसाइट कितनी मायने रखती है। यह 1 से लेकर 100 तक score देकर मापा जाता है। आपकी वेबसाइट का score जितना ज्यादा होगा उसके सर्च इंजन में Rank करने की संभावना भी उतनी ज्यादा होगी।

DA Score कैसे होता है निर्धारित

Domain authority की गणना कई सारे कारकों को ध्यान में रखकर की जाती है। लेकिन हम आपको  DA को प्रभावित करने वाले मुख्य कारणों को बताएंगे।

• Linking root domain
• Content
• Social signals
• Number of total links

कैसे check करते हैं domain authority

अब आपको पता हो गया है कि Domain Authority Kya Hai और इसका क्या महत्व है। अब हम आपको बताएंगे कि आप किस तरह अपनी वेबसाइट या इंटरनेट पर उपलब्ध सभी वेबसाइट का DA कैसे check कर सकते हैं।

Domain Authority Check Tool

Domain Authority को चेक करने के लिए कई सारे टूल इंटरनेट पर उपलब्ध है जैसे
1. Moz Link Explore
2. Moz Free Seo Toolbar
3. Keyword explorer

कभी ना करें यह गलती

अब आप अपनी वेबसाइट और अन्य वेबसाइट का‌ DA चेक कर सकते हैं। लेकिन आप उन वेबसाइट का DA चेक करें जिनसे SERP पर आपकी प्रतिस्पर्धा है।

Page Authority (PA) भी बहुत महत्वपूर्ण है। इसलिए PA बढ़ाने पर भी ध्यान दें। क्योंकि पेज अथॉरिटी अच्छी होने से आपकी वेबसाइट का DA अच्छा होता है। अगर आप डीए  में ज्यादा मेहनत करेंगे और PA पर ध्यान नहीं देंगे तो DA नहीं बढ़ेगा।

DA (Domain Authority) कैसे बढ़ाएं

1. AMP का उपयोग करें और यह सुनिश्चित करें कि आप की वेबसाइट ओपन होने में ज्यादा समय ना ले।

2. अपनी वेबसाइट या ब्लॉग के लिए ऐसा Domain Name जो या दर्शाता हो कि आपकी वेबसाइट या ब्लॉक किस बारे में है।

3. Website पर जाने वाले कंटेंट को अच्छे तरीके से seo optimization करें।

4 Internal linking और external linking अच्छी तरह से करें।

5. अपनी वेबसाइट से उन लिंग को हटा दें जो आपकी वेबसाइट के लिए अच्छे नहीं है।

6. High authorities website के लिए guest post करें

7. सोशल मीडिया पर अपने कंटेंट को शेयर करें

8. आपका ब्लॉग जिस बारे में है उस तरह के अन्य लोगों पर लिंक बिल्डिंग करें।

Read Also: WordPress पर profile picture कैसे लगाएं (wp dp change)

आज इस पोस्ट में हमने आपको बताया कि domain authority (DA) क्या है और इसके कम या ज्यादा होने से आपकी वेबसाइट पर क्या प्रभाव पड़ता है। DA कैसे चेक करते हैं और इसे किस तरह बढ़ाया जा सकता है। इसके अलावा यदि आपके मन में कोई प्रश्न है तो आप हमसे पूछ सकते हैं।

Leave a Comment

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now