Image Source - Google
आज देश के एक मशहूर एक्टर और फिल्ममेकर प्रताप पोथेन का 70 वर्ष की आयु में निधन हो गया।
Image Source - Google
प्रताप पोथन का मृत शरीर उनके ही फ्लैट में पाया गया।
Image Source - Google
शुरुआती रिपोर्ट्स के अनुसार मौत का कारण प्राकृतिक ही बताया जा रहा है।
Image Source - Google
1978 में मलयालम फिल्म 'आरवम' से डेब्यू करने के बाद प्रताप ने तमिल सिनेमा में भी पॉपुलरटी पाई थी।
Image Source - Google
100 से ज्यादा अलग-अलग भाषाओं की फिल्मों में काम करने के अलावा प्रताप ने कई फिल्मों का डायरेक्शन भी किया था।
Image Source - Google
हाल ही में रिलीज हुई '
तुगलक दरबार
' और 'सीबीआई 5: द ब्रेन' जैसी फिल्मों में प्रताप नज़र आये थे।
Image Source - Google
प्रताप ने अपनी पहली फिल्म 'मीदुम ओरु काडल कडई' डायरेक्ट की जिसे नेशनल अवॉर्ड भी मिला था।
Image Source - Google
सोशल मीडिया पर कई सेलिब्रिटीज प्रताप पोथेन के निधन पर श्रद्धांजलि दे रहे हैं।