Image Source - Google
Shahid Kapoor ने Jersey मूवी में एक क्रिकेटर का किरदार निभाया है।
Image Source - Google
जिसका नाम Arjun Talwar है, जो बहुत अच्छा क्रिकेटर है।
Image Source - Google
लेकिन वो मजबूरी कि वजह से क्रिकेट को अलविदा कह देता है और सामान्य जिंदगी जीने लगता है।
Image Source - Google
अपने जमाने का सबसे कामयाब रणजी खिलाड़ी अर्जुन तलवार अपनी बीवी Vidya Talwar की नजरों में नाकारा साबित हो जाता है।
Image Source - Google
वहीँ अब वो अपने बेटे के नजर में अपनी इज्जत बनाये रखने के लिए मेहनत करता है।
Image Source - Google
लेकिन उसकी नौकरी छूट जाती है और उसी बीच अर्जुन के बेटे का Birthday पड़ता है।
Image Source - Google
वो पिता से मांग करता है कि उसे वो इंडिया टीम की जर्सी दिलवाएं, जिसकी कीमत 500 Rs होती है।
Image Source - Google
अपने बेटे की इच्छा पूरी करने के लिए अर्जुन पैसे जुटाने के लिए उधार मांगना, चोरी करना सब करता है।
Image Source - Google
लेकिन वो सफल नहीं हो पता पर वो हार नहीं मंटा और 10 साल बाद एक बार फिर मैदान में उतरता है।
Image Source - Google
Arjun Talwar एक काल्पनिक किरदार है, जो एक हारे हुए क्रिकेटर की कहानी है।
क्या Arjun Talwar वास्तविक है ?
Image Source - Google
फिल्म में ह्रदय रोग की वजह से 36 वर्ष की आयु में उसका निधन हो जाता है।
फिल्म में ह्रदय रोग की वजह से 36 वर्ष की आयु में उसका निधन हो जाता है।
पढ़ें