दुनिया के जाने माने बिज़नेस मैन elon musk के ऊपर यौन शोषण करने का आरोप लगा है। आइये जानते है क्या है सचाई
elon musk के ऊपर एक एयर होस्टेज ने आरोप लगाते हुए कहा कि उन्होंने अपना प्राइवेट पार्ट दिखाते हुए मसाज से कुछ ज्यादा करने को कहा।
दरअसल महिला SpaceX की कॉर्पोरेट फ्लाइट में बतौर फ्लाइट अटेंडेंट काम करती थी। कुछ समय बाद SpaceX की तरफ़ से उसे मसाज देने वाली महिलाओं वाला लाइसेंस लेने के लिए दबाव बनाया गया था।
इसके बाद अटेंडेंट मस्क के जेट प्लेन ‘Gulfstream G650ER’ के एक प्राइवेट केबिन में उन्हें मसाज दे रही थी। उसी दौरान मस्क ने उसके साथ सेक्स करने का प्रस्ताव रखा।
एयर होस्टेस ने बताया कि मसाज के दौरान, मस्क ने उसे अपना प्राइवेट पार्ट दिखाया और फिर प्रस्ताव दिया कि अगर वह मसाज से कुछ ज्यादा करे तो उसे एक घोड़ा खरीदकर दिया जाएगा।
महिला ने ऐसा करने से मना कर दिया, जिसके बाद उसे मुँह बंद रखने के लिए 2,50,000 डॉलर ऑफर किये गए थे।
बिजनेस इनसाइडर की खबर के मुताबिक जब उन्होंने इस बारे में मस्क से पूछा तो ईमेल पर कहा गया कि अभी कहानी अधूरी है। ये राजनीति से प्रेरित स्टोरी है।
elon musk की तरफ से कहा गया कि अगर वह यही सब कर रहे होते तो उनके 30 साल के केरियर में ये सारी बातें सामने आतीं।
अंग्रेजी अखबार बिज़नेस इनसाइडर की एक रिपोर्ट के मुताबिक़ ये घटना साल 2016 की है।