सावन का महीना भगवान शिव को अति प्रिय है हर कोई महादेव को प्रसन्न करने के लिए अलग-अलग ढंग से पूजा-पाठ करता है।
सावन में शिवलिंग की पूजा करना जितना आवश्यक है उतना ही आवश्यक है यह जानना कि शिवलिंग की पूजा कैसे करें?
धर्म शास्त्रों के मुताबिक शिवलिंग पर कभी भी तुलसी का पत्ता नहीं चढ़ाना चाहिए। शिव पूजा में तुलसी का उपयोग निषेध है।
शिवलिंग की पूजा के दौरान हल्दि या सिंदूर का तिलक नहीं लगाना चाहिए मान्यतानुसार यह चीजें महिलाओं का श्रृंगार है इसलिए इन्हें शिव पूजा से दूर रखा जाता है।
शिवलिंग की पूरी परिक्रमा नहीं करनी चाहिए, क्योंकि जहां शिवलिंग होता है वहां एक तरफ दूध व पानी बहता है अतः उसे लांघना अशुभ माना जाता है।
कहा जाता है कि तांबे के बर्तन में दूध विष के जैसा होता है इसलिए शिवलिंग पर कभी भी तांबे के बर्तन से दूध नहीं चढ़ाना चाहिए।