Skip to content

Google Gravity Chrome Experiment in Hindi

google-gravity-chrome-experiment-in-hindi

Google Gravity Chrome experiment in Hindi:- Google के बारे में आप बहुत अच्छे से जानते होंगे लेकिन क्या आप Google gravity के बारे में जानते हैं? 100 में से 10 लोग ही गूगल के इस मजेदार फीचर के बारे में जानते हैं। तो आज हम आपको इस पोस्ट में गूगल ग्रेविटी के बारे में बताएंगे। इसे जानने और सीखने के बाद आप इसका उपयोग करके किसी को भी चौंका सकते हैं।

google-gravity-chrome-experiment-in-hindi
Google Gravity Chrome Experiment in Hindi

Google gravity बहुत सारी ट्रिक्स का एक फीचर है। आसान भाषा में कहें तो गूगल होमपेज का इसमें आपको कुछ कंट्रोल दिए जाते हैं। इसको आप अपनी इच्छा अनुसार डिजाइन कर सकते हैं या उसमें कुछ भी बदलाव कर सकते हैं। इंटेक्स को जानने के बाद आप आसानी से टाइम पास कर सकते हैं।

Official Google Easter eggs-restored

Google Gravity: इसके जरिए आप Google homepage में दिखाई देने वाली हर चीज को उठाकर इधर-उधर कर सकते हैं। इसके लिए आपको अपने माउस पर लेफ्ट क्लिक करके hold करना है और जहां मन हो वहां पर चीजों को उठाकर पटक सकते हैं।

elgooG: यह एक स्प्रिंग की तरह है, मैं आपको गूगल लंबा सा खींचा हुआ दिखाई देगा और आप इसे की स्प्रिंग की तरह और खींच सकते हैं।

Google guitar: इस ट्रिक के जरिए आप गूगल होमपेज पर गूगल की जगह पर एक guitar देखेंगे। जिसे आप माउस के जरिए प्ले कर सकते हैं और रिकॉर्ड कर सकते हैं।

Underwater: इसमें आपको गूगल सर्च बार, सर्च बटन आदि सब पानी में तैरता दिखाई देगा और बैकग्राउंड में सार्क जैसी मछलियां दिखाई देंगी।

Atari Breakout: यह एक गेम है। इसमें आपने पहले भी कई बार खेला होगा।

Google zipper: इस ट्रिक को अप्लाई करने के बाद गूगल होम पेज पर आपको एक जिप दिखाई देगी। जिसे माउस द्वारा क्लिक करके ओपन किया जा सकता है।

Google mirror: जैसा कि नाम से पता चलता है कि गूगल मिरर, जिसमें आपको होम पेज पर सब उल्टा दिखाई देगा।

Let it snow: इसमें सर्च इंजन रिजल्ट पेज पर आपको बस कीर्ति दिखाई देगी। स्त्री को अप्लाई करके आप अपने दोस्तों को आश्चर्यचकित कर सकते हैं।

Google gravity games (Google Gravity Chrome Experiment in Hindi)

Dinosaur game v2: आपने अपने पीसी या लैपटॉप पर कभी ना कभी जरूर खेला होगा। लेकिन या गुस्से से थोड़ा अलग है।

Do a barrel roll: आपको पूरा होमपेज रोटेट होता दिखाई देगा।

Google Pacman: इस गेम को भी आपने पहले कभी ना कभी जरूर खेला होगा। इमेज देखकर आप समझ ही गए होंगे हम किस गेम की बात कर रहे हैं।

Snake game: स्नेक गेम अपने अपने मोबाइल में बहुत खेले होंगे अगर आप गूगल होमपेज पर इस नए गेम खेलने का लुफ्त उठाना चाहते हैं तो हमारी इस ट्रिक को जरूर ट्राई करिए।

Google in 1998: Google आज से 23 साल पहले कैसा था आपको इस ट्रिक के जरिए दिखाई देगा।

Google tilt:  इसमें गूगल होमपेज आपको टिल्ट दिखाई देगा।

An official Google Easter eggs-enjoy

Google dark mode: जैसा कि नाम से पता चलता है इसमें आपको गूगल होमपेज डार्क कलर में दिखाई देगा।

2048 game: यह भी गूगल का एक गेम है। आप बड़ी आसानी से खेल कर अपना समय व्यतीत कर सकते हैं।

Space invaders: एक गेम है जिसमें आपको टारगेट को वेट करना होगा उस से बचते हुए। इस गेम को खेलने के लिए आपको अप, डाउन, लेफ्ट, राइट एंड इंटर key का इस्तेमाल करना होगा।

Google terminal: इसमें आपको गूगल होमपेज कुछ अलग ही अंदाज में नजर आएगा और एक रोबोटिक साउंड सुनाई देगा।

Dinosaur game 3d: पीसी या लैपटॉप में आपके इंटरनेट बंद हो जाने पर आपने डायनासोर का नार्मल गेम खेला होगा। लेकिन अगर आप इसे थोड़ा और रोमांच से बनाना चाहते हैं तो डायनासोर गेम 3D को एक बार खेल कर देखें।

Note: इन सभी tips and tricks को try करने के लिए आपको google search bar में ऊपर बताये गए नामों को सर्च करना होगा।

Conclusion

मुझे लगता है कि आपने Google Gravity Chrome Experiment in Hindi सीख लिया है । अगर आपको यह लेख पसंद आया हो तो कृपया इस लेख को अपने दोस्तों के साथ share करें।

Read Also:

nv-author-image

Akash Kumar

Hello friends my name is Akash Kumar. I am the founder of this blog. I am interested in reading and teaching people about technology and blogging. My objective is that I can provide you the best information. So that you too have complete knowledge about new technology and blogging.If you have any questions in your mind, you can ask us without hesitation. We will try to answer your question as soon as possible.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *