सोशल मीडिया पर उर्वशी रौतेला और ऋषभ पंत के बीच विवाद शुरू हो गया है।
हाल ही में urvashi rautela ने एक इंटरव्यू में RP नाम के व्यक्ति का जिक्र किया था।
इस वीडियो के क्लिप को सोशल मीडिया पर लोगों ने शेयर कर लिखा की यहाँ ऋषभ पंत की बात हो रही है।
इसके बाद एक इंस्टाग्राम स्टोरी का स्क्क्रीन शॉट वायरल हुआ, जिसे ऋषभ पंत का बताया गया।
इसमें लिखा था कि "कितनी हंसी की बात है कि कुछ लोग झूठ बोलते हैं ताकी वह लोकप्रियता हासिल कर सके।
कुछ लोग लोकप्रियता के भूखे हैं। भगवान उन्हें खुश रखे। मेरा पीछा छोड़ दो बहन, झूठ की भी हद होती है।’
इसके बाद अब उर्वशी ने इस स्टोरी का रिप्लाई किया है, जो अब वायरल हो रहा है। उर्वशी ने लिखा कि
"छोटू भैया को बैट बॉल खेलनी चाहिए। मैं कोई मुन्नी नहीं हूं जो बदनाम होऊं तेरे लिए यंग किड्डो डार्लिंग।"
इसके साथ ही उर्वशी ने Rakshabandhan RP को विश किया और हैश टैग #RPChotuBhaiyya लिखा।
इसके अलावा अन्य हैश टैग #Cougarhunter #donttakeadvantageofasilentgirl #love #UrvashiRautela #UR1